Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पी0सी0 ध्यानी MD पिटकुल ने की उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के साथ बैठक, लंबित प्रकरणों पर हुई कर्मचारियों के साथ MD की विस्तार से चर्चा 

शासन द्वारा पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा कारपोरेशन कार्यहित में किये जा रहे विशिष्ट कार्यों एवं प्रदेश हित में प्राप्त की गयी उपलब्धियों के दृष्टिगत निदेशक (मा0सं0) के पद पर एक वर्ष का समय-विस्तार प्रदान किया गया, जिसके क्रम में उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसके साथ ही संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्षा, पिटकुल तथा सचिव (ऊर्जा), उत्तराखण्ड शासन का पी सी ध्यानी को सेवाविस्तार देने तथा प्रबन्ध निदेशक बनाये जाने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा भी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को गुलाब की कलियाँ देकर धन्यवाद पे्रषित करते हुए उनसे यह आहवान किया गया कि प्रदेश एवं कारपोरेशन हित में कड़ी मेहनत एवं टीम भावना से काम करें जिससे पिटकुल देश में अग्रणी ट्रांसमिशन यूटीलिटी बन सके।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा संयुक्त मोर्चा के साथ वार्तालाप के उपरान्त निम्नलिखित मांगों पर कारपोरेशन द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गयाः-

1. मांग पत्र मंे उल्लिखित मांगों के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा मोर्चा के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि द्वितीय ए0सी0पी0 की देयता के सम्बन्ध में उत्पन्न हो रही कठिनाई के निवारण हेतु निदेशक मण्डल के अनुमोदनोपरान्त आवश्यक आदेश निर्गत किये गये हैं।

2. निदेशक मण्डल के अनुमोदनोपरान्त अंशकालिक सफाईकर्मियों का मानदेय रू0 1500 प्रतिमाह से बढाकर कुल मानदेय रू0 3500/- प्रतिमाह किया गया।

3. उपनल के माध्यम से कार्योजित कार्मिकों की भांति विद्युत सैल्फ हैल्प गु्रप के माध्यम से नियोजित कार्मिकों को भी त्रैमासिक आधार पर रू0 8400/- प्रोत्साहन भत्तें की राशि निदेशक मण्डल से पारित कराते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी।

4. पिटकुल मे सहायक लेखाकार के पदोन्नति के रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन करवाते हुए परीक्षाफल जारी कर 04 सफल कार्मिकों की पदोन्नति की गयी।

5. अभियन्ता अधिकारियों हेतु व्यावसायिक परीक्षा भाग-1 का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग करने वाले समस्त अभियन्ता सफल रहे।

6. वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्तमान तक पदोन्नति हेतु विभिन्न संवर्गो के 56 रिक्त पदों पर पदोन्नति की गयी।

7. कार्मिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ‘‘विधि, वित्त एवं एच0आर0 आपके द्वार’’ थीम के अन्तर्गत देहरादून, रुडकी, काशीपुर एवं हल्द्वानी में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

वार्ता में तीनों निगमों से सम्बन्धित मागों का तीनों ऊर्जा निगमों के प्रबन्ध निदेशकों तथा निदेशकों की संयुक्त वार्ता के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक मो0 इंसारूल हक एवं मोर्चा के अन्य घटक दलों के पदाधिकारी केहर सिंह, अध्यक्ष हाइड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन, बी0के0 ध्यानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड बिजली कर्मचारी संघ, अमित रंजन, महासचिव, उत्तरांचल इन्जीनियर्स एसोसिएशन रवीन्द्र सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पावर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन, सुनील मोघा, अध्यक्ष, वि0प्रा0वि0क0सं0, अशोक कुमार सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड बिजली कर्मचारी संघ, राजबीर सिंह, अध्यक्ष वि0ऊ0आ0वर्ग एसोसिएशन, बीरबल सिंह, वि0ऊ0आ0वर्ग एसोसिएशन सुनील तंवर, प्रमुख महामंत्री, उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन, मांगे राम, विद्युत डिप्लोमा इन्जीनियर्स एसोसिएशन, अनिल नेगी एवं पवन कुमार उपस्थित रहे।

उपरोक्त के अतिरिक्त आज दिनांक 04.02.2023 को ऊर्जा आफिसर्स, सुपरवाइजर एण्ड स्टाफ एसोसिएशन द्वारा दीपक पाण्डे, महामंत्री के नेतृत्व में प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी को उत्तराखण्ड शासन द्वारा निदेशक (मा0सं0) के पद पर सेवाविस्तार देने हेतु पी सी ध्यानी को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी। एस0पी0 सिंह, आशाराम रतूड़ी, राजपाल सिंह, देवेन्द्र मलिक एवं मनमोहन ढेक आदि प्रतिनिधि मण्डल में उपस्थित रहे।

प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी को निदेशक (मा0सं0) के पद का सेवाविस्तार प्रदान किये जाने पर ए0के0 सिंह अधीक्षण अभियन्त, दिनेश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता, विपिन कुमार, दिपेश रोहिला एवं सन्दीप कौशिक, अधिशासी अभियन्ता द्वारा भी पुष्पगुच्छ भेंट कर बधायी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *