देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोबारा तीन दिन के लिए home quarantine हो गए है । OSD अभय सिंह रावत के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद cm रावत ने लिया है फ़ैसला। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली है । जी हां मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय को अगले 3 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को तीन दिन तक बन्द करने का फ़ैसला दिया गया है, वहीं बताया जा रहा है कि अभय सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते मुख्यमंत्री अगले 3 दिन सेल्फ आइसोलेट पर रहेंगे। इसी के चलते आज होने वाली उत्तराखंड कैबिनेट को भी टाल दिया गया है। वहीं एक हफ़्ते में दूसरी बार राज्य कैबिनेट की बैठक को टाला गया है।