Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

हिंदू युवा वाहिनी भारत उत्तरकाशी ने निभाया अपना सामाजिक फर्ज, सड़क हादसे के बाद तत्काल मौके पर शुरू किया बचाव अभियान – स्थानीय प्रशासन को किया सूचित

उत्तरकाशी।। डुंडा प्रखंड के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर सीधे भागीरथी नदी में गिरने की सूचना पाकर हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष संजय सिंह पवार एवं हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश मंत्री खुशपाल सिंह परमार ने अहम भूमिका निभाई उन्होंने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाकर एवं स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया। वही स्थानीय लोगों को बुलाकर काल के मुंह मे समाई दुर्घटनाग्रस्त उस कार को गंगा नदी से रेस्क्यू कराने में हिंदू युवा वाहिनी भारत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मानवता के नाते विशेष योगदान दिया।

मिली सूचना के अनुसार इसमें सवार लोग प्रतापनगर टिहरी के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है हादसा इतना दर्दनाक था की पल भर में वाहन नदी की तेज धारा में जिंदगियां लेकर समा गया। बताया जा रहा इसमें सवार ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे जो वापस टिहरी जा रहे थे। स्थानीय लोगो द्वारा वाहन में सवार लोगो के नाम–

1.बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा भेड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष, सरकारी अध्यापक

2. बिजेंद्र जोशी पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल, उम्र 40 वर्ष, सरकारी अध्यापक

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के अंदर एक ही लाश बरामद हुई दूसरे की छानबीन अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *