कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के बीच सरकारी आदेश जनता की परेशानी को और भी ज़्यादा बढ़ाने का काम कर रहे है। DM देहरादून डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने 03 मई सुबह 05 बजे तक पूरे जनपद में कुछ इलाक़ों को छोड़कर कोरोना कर्फ़्यू प्रभावी किया है। जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं, बैंक आदि को छोड़कर सरकारी- ग़ैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं को भी बंद किया गया है। लेकिन वहीं अब सरकार की तरफ़ से सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी किए गए है। जिसके बाद से ही राजधानी देहरादून समेत कर्फ़्यू प्रभावी जनपदो में असमंजस की स्तिथि बन गई है। सरकारी कर्मचारी अगर ऑफ़िस आते है तो रास्ते में DM के आदेश का उल्लंघन और अगर नहीं आते है तो फिर शासन के आदेश का उल्लंघन। वहीं बड़ी बात यह भी है कि अगर जनपद में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्फ़्यू प्रभावी किया गया है तो फिर शासन-प्रशासन के आदेशों को जारी करने में एकरूपता और समन्वय क्यूँ नहीं बनाया जाता।