Tuesday, May 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्मारिका क्षत्रिय संदेश के 14वें अंक का किया विमोचन

देहरादून _पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने महाराणा प्रताप भवन ननूरखेड़ा में क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा प्रकाशित ‘ स्मारिका क्षत्रिय संदेश’ के 14वें अंक का विमोचन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र गवत तथा विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने दीपक पञ्चलित कर समारोह का उद्घाटन किया। त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि क्षत्रिय चेतना मंच समाज सेवा के कार्य में लगातार प्रशंसनीय कार्य कर रहा है तथा मंच की स्मारिका समाज में जागरूकता फैलाने तथा मंच एवं क्षत्रियों के इतिहास को संजोन का कार्य कर रही है। उन्होंने सम्पादक मंडल तथा मंच की कार्यकारीणी को पत्रिका के लगातार 14 वर्ष तक अनवरत प्रकाशन के लिये मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ठाकुर मोहन सिंह चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर केक काट कर सभी ने उन्हें बधाई दी।मंच के केन्द्रीय महामंत्री ठाकुर रवि सिंह एडवोकेट ने बताया कि मंच द्वारा अपनी कार्यकारीणी का विस्तार किया गया है जिसमें ठाकुर अशोक वर्धन सिंह का केन्द्रीय कार्यकारणी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया तथा मंच के युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमें ठाकुर बलवीर सिंह रावत को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, ठाकुर राजेश रावत उपाध्यक्ष, ठाकुर अंकित सिंह रौथान महासचिव, ठाकुर राजेश राणा सचिव तथा ठाकुर दलीप सिंह को कोपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा मंच की रायपुर ब्लाक कार्यकारीणी का भी पुनर्गठन किया गया जिसमें ठाकुर राजीव पंवार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी नवनिर्मित पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन मंच के प्रवक्ता ठाकुर शशीकान्त शाही एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा देवेन्द्र पुण्डीर, महेश रैथाण, सुरेन्द्र सिंह तोमर, बुध सिंह रावत, सुभाष पंवार, रणजीत सिंह कैन्तुरा, सुशील त्यागी, कर्नल उमेन्द्र ठाकुर, कर्नल मिनास, सुरत सिंह नेगी, आर एस राघव, कमला चौहान, रंजना रावत, संजना चौहान, डा0 पाची नेगी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *