मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज से दो दिवसीय 3 जिलों के दौरे पर हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ ने सबसे पहले बागेश्वर जिले में जाकर, वहां पर कोरोना की लड़ाई के लिए स्वस्थ व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में हालातों का जायजा लेने बागेश्वर जिला अस्पताल में पीपीई किट पहनकर सीएम ने कोरोना संक्रमित मरीजों का जाना हाल-चाल। फोटो में जो आपको पीपीई किट पहन कर डॉक्टर से बात करते हुए इंसान दिख रहा है वह प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत है। इससे साफ झलकता है कि तमाम खतरों के बावजूद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मरीजों की हौसला अफजाई करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।