देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीते रोज श्रीनगर में भारत जोड़ों यात्रा के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की शहादत को लेकर टिप्पणी की है। जिसके बाद से ही राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि गांधी परिवार ने शहादत नही दी है, बल्कि इनके साथ हादसा हुआ है। वहीं जिसकी जितनी बुद्धि होती है वो उतनी ही बात करता है।