Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार के बालावाली क्षेत्र में जलभराव में फंसे बुजुर्ग दंपत्ति, SDRF फ्लड रेस्क्यू टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू

हरिद्वार: 13 जुलाई 2023 को क्षेत्राधिकारी खानपुर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि बालावाली क्षेत्र में एक जलमग्न हुए मकान में कुछ लोग फंसे हुए है जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर सेनानायक के निर्देशानुसार SDRF फ्लड टीम ASI पविन्द्र धस्माना के हमराह मय राफ्ट घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त बुजुर्ग दम्पति खानपुर क्षेत्रान्तर्गत गिरधावाली कलसिया गांव में जलमग्न हुए मकान में फंसे हुए थे, जहाँ कई किलोमीटर तक आसपास कोई मकान नही थे। किसी तरह उनके फंसे होने की सूचना मिल पाई थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट द्वारा लगभग 05 किमी दूरी तय कर बाणगंगा नदी को पार कर उक्त स्थान तक पहुंच बनाई गई।

उक्त बुजुर्ग दंपति विगत दिनों में हुई भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण अपने मकान में ही फंस गए थे और प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण अत्यंत व्याकुल भी थे । SDRF टीम द्वारा उक्त बुजुर्ग दम्पति का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें उन्हें राफ्ट द्वारा कई किलोमीटर की दूरी तय कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। बुज़ुर्ग दम्पति द्वारा SDRF का अत्यंत आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *