देहरादून- नगर निगम देहरादून के एक हेल्थ इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम को आज बंद कर दिया गया है। देर रात मिली संक्रमण रिपोर्ट के आधार पर आज बुधवार को नगर निगम बंद करने का फैसला लिया गया है। हर कमरे व हर अनुभाग को सेनेटाइज किया जा रहा है।
राजधानी के नगर निगम में प्रतिदिन सैंकडों लोग अपने डेली रूटीन के काम से आते है। लिहाजा नगर आयुक्त ने बिना देर लगाए दफ्तर बंद करने व सेनेटाइज कराने का निर्णय लिया है। बताया कि कर्मचारी के संपर्क में आये लोगों को होम आईसोलेट करने को कहा गया है। इनका सोमवार को टेस्ट कराया जायेगा। साथ ही इनके संपर्क में आये लोग स्वयं भी लक्ष्ण दिखने अथवा नही दिखने दोनो ही स्थिति में खुद को कम से कम चार दिनों के लिये आईसोलेट करे किसी भी सूरत में संक्रमण से बचने के साथ ही कर्मियों को भी सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।