Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

दीमक लगती कांग्रेस को है सर्जरी की जरूरत, कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता बिपिन कैंथोला का पलटवार

देहरादून- दीमक लगती कांगेस की सर्जरी करने की हिम्मत करे रावत- कैंथोला, कांग्रेस के आला नेता भाजपा के बाउंसर से है परेशान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के आला नेता भारतीय जनता पार्टी के बाउंसर से परेशान हैं, जिस कारण कांग्रेस के आला नेता अर्नगल बयानबाजी कर रहे है, कैंथोला ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बयान की निंदा करते हुवे कहा कि हरीश रावत का चिर फाड़ वाला बयान निंदनीय है इस प्रकार का बयान देना एक वरिष्ठ नेता को शोभा नही देता , कैंथोला ने कहा कि यह बयान हरीश रावत की युवा विरोधी सोच को दर्शाता है , उन्होंने हरीश रावत को सलाह देते हुवे कहा कि रावत को अगर चीर फाड़ करके सर्जन बनने का शौक है ,तो पहले दीमक लगती अपनी कांग्रेस पार्टी की सजर्री करने की हिम्मत करे, कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत का बयान बेहद ही निंदनीय है यह बयान उनकी युवा विरोधी सोच को दर्शाता है, उन्होने कहा कि भाजपा ने जहाँ युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिया है वहीं कांग्रेस के आला नेता पूरे देश मे अपनी ही पार्टी के युवा नेताओं को साइड लाइन लगाने का काम कर रहे है, जो कि राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में देखने को मिला है, कैंथोला ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में अपनी तीसरी पीढ़ी को सत्ता में स्थान दिया है, जिससे पूरे प्रदेश के युवाओं में जोश व उत्साह है जिसे देखकर कांग्रेस व के आला नेताओं को कुछ समझ नहीं आ रहा है, जिस कारण वह अपनी घबराहट व खिजाहट को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हुवे नजर आ रहे है, उन्होंने कहा कि 10 विधायकों वाली कांग्रेस पिछले 20 दिन से दिल्ली में जमी हुई है, लेकिन ना ही उनका केंद्रीय नेतृत्व ना ही कांग्रेस का राज्य के नेता अपने दल का नेता व नेता विपक्ष नही ढूंढ पाए है ओर वहीं दूसरे की सर्जरी करने की बात करते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *