Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही विवाद, देवप्रयाग पंडा पुरोहितों ने भी धाम तक जाने की माँगी अनुमति

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर भले ही अभी सरकार के स्तर पर मंथन चल रहा हो, लेकिन देवप्रयाग पण्डा पुरोहित समाज के पुरोहित धीरज पंचभैया मोनू ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात कर देवप्रयागी पण्डा पुरोहित समाज के लोगो को भी बद्रीनाथ धाम जाने की अनुमति देने की माँग की है। जिस से सभी पुरोहित लोग लम्बे समय से बंद पड़े अपने मकानो की देखरेख कर पाये और अपने आने वाले जजमानों की रहने खाने की अच्छी व्यवस्था कर सके। पंचभैया ने कहा कि देवप्रयाग समाज के पुर्खों ने पूरे भारत वर्ष में श्री बद्रीनाथ जी का प्रचार प्रसार आदि काल से किया है, उनकी अवहेलना नही की जानी चाहिए। अगर यात्रा को स्थानीय स्तर पर खोला जाता है तो उसमें पण्डा पुरोहित समाज देवप्रयगी लोगो को भी शामिल किया जाए। यह उनकी रोजी रोटी से जुड़ा हुआ सवाल है। पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते कोई भी व्यक्ति बद्रीनाथ धाम में स्तिथ अपने घरो को देखने तक नहीं जा पाया है। माणा और बामनी गाँव के लोगो के साथ साथ देवप्रयाग के पण्डा पुरोहित समाज को भी धाम में जाने की अनुमति दी जाए। इस बात पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जल्द इसपर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *