Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून द्वारा आढ़ती एसोसिएशन, नवीन मंडी स्थल के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

समाज के प्रति अपने दायित्वों का पालन करते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मंडी समिति से जुड़े व्यावसायिकों के साथ ही आम जनता से जुड़े जागरूक नागरिकों द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2023 को देहरादून फल सब्जी मंडी एवं सहस्त्रधारा रोड स्थित अमृत फार्म में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून द्वारा आढ़ती एसोसिएशन, नवीन मंडी स्थल के तत्वावधान में परिवर्तन सामाजिक संस्था तथा उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण संस्था के सहयोग से विशेषज्ञों की देखरेख में किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजन कर बड़ी मात्रा में रक्तदान किया जाता रहा है। आज आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 150 से भी अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों, मंडी समिति के सदस्यों तथा आम जनता से आए जागरूक नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया। कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के अध्यक्ष कुलदीप बुटोला ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि डेंगू जैसी बिमारियों के समय में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए इस प्रकार के स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन आम जनता के लिए काफी हद तक राहत प्रदान करता है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि मंडी समिति के अधिकारियों की इस प्रकार की पहल से हम आगे भी सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे। इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के सचिव विजय थपलियाल ने कहा कि समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन में मंडी समिति द्वारा आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। वरिष्ठ मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने सभी रक्तदाताओं का उनके नि:स्वार्थ प्रयासों के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में रक्तदान के रूप में महादान करने वाले रक्तवीर आज हम सभी को जीवन में सकारात्मक सोच से चलना सिखाते हैं। आज के स्वैक्षिक रक्तदान शिविर के आयोजन के अवसर पर मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल, वरिष्ठ मंडी निरीक्षक अजय डबराल, मंडी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, मंडी निरीक्षक दिनेश डोभाल, दिनेश असवाल तथा विकास चौधरी के साथ ही आढ़ती संगठन देहरादून के अध्यक्ष जितेंद्र आनंद महासचिव आदेश चौहान तथा सदस्य गगन सेठी आदि ने उपस्थित रहकर रक्तदान शिविर के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *