Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बीज बम से बचेगा पर्यावरण

देहरादून- हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी ऐग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा खेल-खेल मे पर्यावरण संरक्षण व मानव एंव वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिए चलाये जा रहे बीज बम अभियान सप्ताह (9 जुलाई से 15 जुलाई) का लाईव शुभारम्भ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी के द्वारा बीज बम बना कर किया गया।


अपने उदबोधन मे विधानसभा अध्यक्ष ने बीज बम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आये दिन मानव व वन्यजीवों के संघर्ष की खबरे आती है जिसमे काफी जान माल का नुकसान होता है जो की एक गम्भीर चुनौती बनी हुई है। बीज बम अभियान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जंगली जानवरो की समस्या का समाधान हो सकता है। श्री अग्रवाल ने सभी उत्तराखण्ड वासियो से अभियान से जुड़ने की अपील करता की व अभियान की टीम शुभकामना दी है।

बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की वर्ष 2017 से इस अभियान पर काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अभियान में जन भागीदारीता बढाने के लिए बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष 9 जुलाई से 15जुलाई तक उत्तराखण्ड के साथ देश के अन्य हिस्सों मे स्वैछिक संगठन, सरकारी विभाग,पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत, शिक्षक, एन0एस0एस0 भाग ले रहे हैं।

बीज बम बनाना बहुत ही आसान है मिट्टी, कम्पोस्ट, कागज की लुगदी व पानी मिला कर गोला बना कर उसके अन्दर दो बीज रख देते है। 4 दिन छॉव मे सुखाने के बाद बीज बम को खाली जगह पर डाल देते है।शुभारंभ के अवसर पर प्रेम पंचोली, अतुल बिजल्वान, नवदीप नौटियाल,विजय शंकर, विपिन गैरोला, विष्णू भट्ट, राजेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *