उत्तराखंड

SDRF ने किया सम्मान

*एसडीआरएफ द्वारा कोरोना तथा डेंगू के दृष्टिगत अस्पतालों को दी गई मास्क, ppe तथा गद्दे- कंबलों की भेंट, कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान*

SDRF उत्तराखंड पुलिस के द्वारा कोविड संकट से जंग मे मानव सेवा को समर्पित अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किए जाने की प्रक्रिया आरम्भ की है जिसके प्रथम चरण में आज राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड ने अस्पतालों के द्वारा कोरोना की चुनौती के विरुद्ध किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देते हुए N95 मास्क तथा ppe के अतिरिक्त आगामी डेंगू सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त बिस्तरों हेतु गद्दे तथा तकिया कम्बल इत्यादि वितरित किया गया


साथ ही द्वारा सेनानायक महोदय श्रीमती तृप्ति भट्ट (आईपीएस) द्वारा देहरादून गवर्मेन्ट हॉस्पिटल, CMI हॉस्पिटल, कोरेनेशन हॉस्पिटल., महंत इंद्रेश हॉस्पिटल चिकित्सक एवमं मेडिकल स्टाफ को कोरोना वारियर्स ससम्मान भेंट एवमं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निम्न डॉक्टर्स एवम टीम को कोरोना वारियर्स सम्मानित किया
1 अनुराग अग्रवाल, नोडल ऑफिसर कोविड 19 दून मेडिकल हॉस्पिटल
2डॉ मनोज उप्रेती वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून
3 डॉ अजित गैरोला CMS CMI हॉस्पिटल देहरादून
4 डॉ आंशिक जैन फिजिशियन महंत इंद्रेश हॉस्पिटल

निम्न सामग्री की गई प्रथम चरण में sdrf द्वारा वितरित:
1. 500 N-95 masks
2. 100 PPE kits
3. 100 mattresses
4. 100 blankets
राज्य आपदा प्रतिवादन बल के द्वारा में द्वितीय चरण में स्वच्छकों को सम्मानित कर सम्मान स्वरूप भेंट दी जाएगी तथा तृतीय चरण में महिला मज़दूरों को चिन्हित कर ngo के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा
अपने सम्बोधन के दौरान सेनानायक महोदय ने कोविड संकट के दौरान मेडिकल स्टाफ के द्वारा अपने सेवा समपर्ण ओर त्याग की प्रशंसा एवम सराहना की ..
इस पुनीत कार्य में रामकृष्ण मिशन देहरादून तथा ngo व csr के माध्यम से ज़रूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है
कार्यक्रम के दौरान सेनानायक SDRF श्रीमती तृप्ति भट्ट,
सहायक सेनानायक अनिल शर्मा, सहायक सेनानायक कमल सिंह पंवार, रामकिशन परम हंस के सन्त श्री सुदर्शन महाराज , इंस्पेक्टर जगदीश पन्त , इंस्पेक्टर बेदप्रकाश भट्ट , उपनिरीक्षक नीरज शर्मा उपस्थित थे ।मंच संचालन उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *