सालम क्रांति के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नमन, सालम में शहीद स्मारक बनाए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सालम क्रांति के शहीदों को नमन करते हुए शहीदों के सम्मान में सालम में शहीद स्मारक बनाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के लिए 25 अगस्त 1942 को जैंती, अल्मोड़ में शहीद हुए उत्तराखण्ड के वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने सीने पर गोली खाई और प्राणों की आहुती देकर मातृभूमि का कर्ज चुकाया है। आजादी के आंदोलन में सालम क्षेत्र के क्रांतिवीरों का योगदान स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। 25 अगस्त 1942 को आज ही के दिन आजादी की लड़ाई के दौरान जैंती के धामद्यो में ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेते हुए चौकुना गांव निवासी नर सिंह धानक और कांडे निवासी टीका सिंह कन्याल शहीद हो गए थे।