Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अनाथ आश्रम की बालिकाओं ने विधायक खजान दास को बांधी राखी, विधायक ने दिया राखी के बंधन को निभाने का वचन

भाई एवं बहन के पवित्र स्नेह, अटूट विश्वास के पावन पर्व पर विधायक खजान दास ने राजपुर रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर अनाथ आश्रम की बच्चियों से राखी बंधवाई, इस अवसर पर विधायक खजान दास ने आश्रम की समस्त बालिकाओं को यह वचन दिया कि वे सदैव सदैव उनके हर दुख में न केवल सम्मिलित होंगे बल्कि एक बड़े भाई एवं अभिभावक के रूप में बालिकाओं के कल्याण हेतु सदैव समर्पित रहेंगे। विधायक खजान दास को राखी बांधने हेतु सभी बालिकाएं उत्साह एवं उमंग से लबरेज दिखी, क्षेत्र के विधायक का उनसे राखी बंधवाने आना, यह उनके लिए भावुक कर देने वाला पल था। सभी बालिकाओं ने अपने बड़े भाई विधायक खजान दास को इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर विधायक खजान दास ने समाज के सबल वर्ग का आह्वान करते हुए निवेदन किया कि वे भी गरीबों व जरूरतमंदों की मदद हेतु आगे आएं, उन्होंने कहा कि सरकार संपूर्ण प्रतिबद्धता से सभी वर्गों के उत्थान हेतु कार्य कर रही है और ऐसे में हम सभी नागरिकों का भी कर्तव्य है कि समाज हित में आगे अवश्य आएं। इस अवसर पर अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश डोरा, महानगर मंत्री सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कमली भट्ट, महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष रावत, नीरज भारती,अंकित जुयाल, एस०एस उनियाल समेत अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *