उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे से पहले अल्मोड़ा पहुंचे नड्डा, निजी कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। जिसकी तैयारी में प्रदेशभर के भाजपा नेता जोरों शोरों से जुटे हुए है। लेकिन इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज ही उत्तराखंड पहुंच गए है। जिसकी जानकारी भाजपा के कुछ ही नेताओ को है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा परिजनों के साथ निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज अल्मोड़ा पहुँचे। जहां उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की है। वही जागेश्वर धाम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। उन्होंने महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक का पाठ किया। हालांकि पूजा अर्चना के बाद दोपहर को ही नड्डा वापस दिल्ली लौट जायेंगे।
वहीं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज उनके क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जागेश्वर धाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हम सब उनका स्वागत करते हैं।