परिवर्तन यात्रा के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस की बेरोजगारी रजिस्टर मुहीम, 20 अगस्त को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव करेंगे मुहिम का शुभारम्भ
उत्तराखंड कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के दिन 20 अगस्त से प्रदेश में बेरोजगारी रजिस्टर मुहिम शुरू करने जा रही है। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में इस मुहिम को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ चौतरफा घेरने की मुहिम में जुट गया है। कांग्रेस ने तीन सितंबर से राज्य में परिवर्तन यात्रा तय कर दी है। पहले चरण में यह यात्रा खटीमा से शुरू होकर ऊधमसिंह नगर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और नैनीताल जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। वहीं अब प्रदेश में बेरोजगारी रजिस्टर मुहिम भी शुरू की जा रही है। इस मुहिम को प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपने हाथों में लिया है। राज्य में युवाओं और बेरोजगारों को जोड़ने के लिए संगठन यह कदम उठाने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दिल्ली से दून पहुंचेंगे। इस वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी दौरे पर दिल्ली में हैं। गोदियाल दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जिसके बाद मुमकिन है कि वह आज देहरादून लौटेंगे।