कांग्रेस विचार मंथन शिविर का ऋषिकेश में हुआ शुभारंभ, तीन दिवसीय शिविर में विधानसभा चुनाव का रोडमैप होगा तैयार
उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना चुनावी रोडमैप तैयार करने में जुट गई है। जिसके लिए ऋषिकेश में आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड कांग्रेस विचार मंथन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चुनावी रणनीति तैयार की जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी और प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के साथ शिविर का शुभारंभ आज से हो गया है। इसके जरिए चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। शिविर में चुनाव प्रबंधन समिति, प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी, कांग्रेस कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक भी होगी।
इसमें चुनावी प्रबंधन पर भी सबसे अहम फोकस रहेगा। भाजपा की चुनावी प्रबंधन की काट के लिए इस समिति की बेहद अहम भूमिका मानी जा रही है। इसके लिए बूथ मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर फोकस रहेगा। प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति और प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी की भी बैठक होगी। चुनावी घोषणा पत्र भी बेहद अहम रहेगा। इसीलिए इस पर अभी से कांग्रेस ने अपना फोकस कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी और प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक होगी। सभी विभागों के अध्यक्ष सहित तीन सदस्यीय प्रतिनिधियों की बैठक भी शिविर में रखी गई है। बैठक में कांग्रेस के सभी मुख्य अनुसांगिक संगठनों की भी बैठक होगी। शिविर के अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी। सूत्रों की मानें तो कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेस के विधायक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।