मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जायेंगे केदारनाथ धाम, धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 जुलाई को सुबह 7:45 बजे देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद से ही मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना चाह रहे थे। लेकिन लगातार खराब मौसम की वजह से प्रस्तावित दौरे को रद्द किया गया। वहीं अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री कार्यलय की तरफ से मुख्यमंत्री के केदारनाथ धाम जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। 2013 आपदा के बाद से ही केदारपुरी को नए तरीके से बनाया जा रहा है। केदारपुरी को नए सिरे से बसाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। ऐसे में सरकार के मुखिया स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति जांचना और देखना चाहते है। जिसके लिए पूरा कार्यक्रम तय किया गया है।