उत्तरकाशी जनपद में आपदा का कहर लगातार जारी, हिन्दू युवा वाहिनी भारत की टीम ने किया आपदाग्रसत इलाके का दौरा
विकासखण्ड डुंडा की ग्राम पंचायत मातली में गत दिवस प्रातः 7 बजे के लगभग हुए भूस्खलन से मातली निवासी लखन लाल पुत्र श्री सौनु लाल जी की 2 खच्चरों के दबने से जहाँ मृत्यु हुई, वही 1 खच्चर घायल हुआ और लखन लाल और उनके परिवार द्वारा किसी तरह भाग कर जान बचाई गयी, कमरे में रखा पूरा सामान भी मलबे में दब कर नष्ट हो गया।
धरातल पर जाकर देखा गया तो मन व्यथित हो गया। हिंदू युवा वाहनी भारत के जिला मीडिया प्रभारी खुशपाल सिंह राणा ने बताया कि धनारी क्षेत्र के गाढ गदेरे ,नदियां उफान पर है और जगह जगह से खेतों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जहां धनपति नदी के रौद्र रुप से भटवाड़ी गांव के किसानों की फसल व खेतों को क्षति हुई।
वहीं सेममुखेम से बहने वाली कालगड्डी नदी ने पटूडी , कलिगांव ग्रामीणों के खेतों ,फसलों को भी नुकसान हुआ है। दूसरी और उफनते तिलगड गदेरा से ईड ,बग्यालगांव ग्रामीणों के खेतों को भारी क्षति हुई। बमणगांव फोल्ड मे भारी बारिश के चलते हिन्दू युवा वाहनी भारत के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भट्ट के मकान की छत का फ्रंट हिस्सा टूटा एवं जनजीवन अस्त व्यस्त तथा जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ ।