Monday, October 7, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेश

डिजिटल इंडिया अभियान के पूरे हुए छ साल, प्रधानमन्त्री मोदी ने देहरादून के टैक्सी ड्राइवर हरिराम से की बात

डिजिटल इंडिया अभियान के छह साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की है। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है। अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल इंडिया का कैसे उपयोग हो रहा है उसको लेकर देशभर के कई लाभार्थियों से वर्चुअल बातचीत की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से बातचीत की। तो हरिराम ने बताया उनकी जिंदगी कैसे डिजिटल इंडिया का फायदा उठाकर बदल गई है। हरिराम के अनुसार वन नेशन वन राशन का उपयोग करते हुए वह देहरादून में राशन ले पा रहे हैं, वही उनका परिवार हरदोई में राशन ले पा रहा है। हरिराम ने प्रधानमंत्री को बताया कि जब प्रधानमंत्री द्वारा भीम एप का उपयोग करने का आह्वान किया गया था। तभी से उन्होंने ईसका उपयोग करना शुरू कर दिया था और आज वह टैक्सी की पेमेंट भीम ऐप के माध्यम से लेते हैं। प्रधानमंत्री ने हरिराम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कैसे एक आम आदमी डिजिटल इंडिया का फायदा उठाकर अपनी जिंदगी को बदल रहा है उसका जीता जागता उदाहरण हरिराम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *