मुख्यमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ का बड़ा बयान, अगर कोविड की आती है तीसरी लहर तो मुख्यमंत्री आवास को बनाया जाएगा कोविड care हॉस्पिटल- मुख्यमंत्री
देहरादून:-कोविड महामारी के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि अगर तीसरी लहर प्रदेश में आती है तो मुख्यमंत्री आवास को भी COVID-19 dedicated hospital बनाया जाएगा। कोविड का बुरा दौर था जिसको राज्य सरकार ने संभाला है। वहीं प्रदेश में कोविड हॉस्पिटल की संख्या बढ़ी है, संभवतः 30 तक ये संख्या पहुंचेगी। तीसरी लहर पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि दूसरी लहर की कल्पना भी नही की गई थी। मैंने स्वयं नजदीक से इसको देखा है, एसडीआरएफ ओर पुलिस मृतक लोगो का अंतिम संस्कार कर रही है।
मेडिकल टीम को मेरा सलाम, तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी है, मेरा मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार कर रहा हूँ, तीसरी लहर के लिए आवास भी काम आएगा — सीएम। दूसरी तरफ़ विपक्षियों पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम धरना प्रदर्शन है, जनता ने उन्हें नकारा है। कांग्रेस बताए उन्होंने कोविड में क्या किया। दिल्ली सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए थे, फिर गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला। हमने सबको बेहतर इलाज दिया है, सब आये सबको इलाज दिया।