International yoga day पर योगा कार्यक्रमों का आयोजन, मुख्यमंत्री तीरथ ने आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में किया योग
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने #InternationalDayOfYoga के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि. परिसर, हर्रावाला में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। जहाँ उन्होंने योगा के कई आसनो का अभ्यास किया है। साथ ही मुख्यमंत्री का कहना है कि योग साधना से व्यक्ति न केवल मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि कई बीमारियां भी उससे दूर रहती हैं। इसलिए हम सभी को लगातार योगाभ्यास करते रहना चाहिए। जिसका सूत्र है करें योग, रहें निरोग।