भाजपा नेत्री रीना गोयल पार्टी से निस्कासित, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया निष्कासन
देहरादून – भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीना गोयल को पार्टी ने सभी पदों से अनिश्चित काल के लिए निष्काषित कर दिया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की ओर से उनका निष्कासन पत्र जारी किया गया है। विभिन्न माध्यमों से रीना ग़ोयल के खिलाफ मिली शिकायत एवं पार्टी की गरिमा के प्रतिकूल कार्यों की सूचना मिलने पर उनके खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही की गई है। चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक बहुत ही अनुशासित एवं सुचिता प्रधान संग़ठन है इसमें किसी प्रकार के अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नही किया जा सकता ।