दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की धीमी रफ़्तार पर जताई नाराज़गी
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सितम्बर तक कार्य पूर्ण किये जाए।
कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक खजानदास एवं मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।