डॉक्टर ह्रिदेश के निधन पर PMO ने जताया दुःख, ट्वीट के माध्यम से जारी की शोक संवेदना
डॉक्टर इंदिरा ह्रिदेश के निधन पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से भी शोक संवेदना प्रकट की गई है। ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की तरफ़ से जारी शोक संवेदना में कहा गया है की इंदिरा ह्रिदेश जी का जाना देश प्रदेश के लिए बड़ी छती है। उनका कुशल नेत्रत्व और प्रशासनिक अनुभव कार्यशेली में साफ़ नज़र आता था। भगवान उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।