टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही बढ़ा कोरोना का ग्राफ़, आज 463 नए मामले- 19 मरीज़ों की मौत
उत्तराखंड प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के आंकड़े। आज 463 नए मामले सामने आए 19 मरीजों की हुई मौत। आज 695 मरीज हुए ठीक। प्रदेश में एक्टिव कि इसकी संख्या 5021, रिकवरी 94% पहुंची देहरादून में आज 124 हरिद्वार में 93 नैनीताल में 53 पौड़ी गढ़वाल में 13 पिथौरागढ़ में 45 रुद्रप्रयाग में आठ टिहरी गढ़वाल में 15 उधम सिंह नगर में 20 उत्तरकाशी में तीन चंपावत में 25 चमोली में 12 बागेश्वर में 22 अल्मोड़ा में 30 नए मामले सामने आए।