Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड कांग्रेस की चुनावी तैयारी बैठक, खटीमा से मसूरी तक कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन यात्रा

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए खटीमा से मसूरी तक यात्रा निकालने का फ़ैसला किया है। जिसे परिवर्तन यात्रा के रूप में शुरू किया जाएगा। आज यह दिल्ली में आयोजित कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेताओं राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की बैठक में तय किया गया। हालांकि यह यात्रा किस तारीख से निकलेगी अभी इस पर फैसला होना बाकी है। प्रदेश में अभी 15 जून से पहले कोविड कर्फ़्यू को लेकर गाइडलाइन में नए आदेश आने है। जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस यात्रा की तारीख फ़ाइनल कर कार्यक्रम जारी कर देगी। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में तमाम राजनीतिक धार्मिक कार्यक्रम सभी प्रतिबंधित हैं। लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस ने यात्रा का रूट तय कर दिया है और इस यात्रा के माध्यम से ही हरिद्वार और देहरादून की विधानसभाओं को भी कवर किया जाएगा। साफ है राज्य आंदोलन मैं खटीमा और मसूरी दोनों ऐसे स्थान हैं जहां पर आंदोलन के दौरान गोलियां चली और आंदोलनकारी शहीद हुए। ऐसे में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यात्रा शुरू की जाएगी और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यात्रा को मसूरी में समाप्त किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं की पार्टी में एकजुटता दिखनी भी जरूरी है। ऐसे में कोई ऐसा बयान या काम ना किया जाए जो पार्टी की एकजुटता को लेकर सवालिया निशान खड़ा करें। हालांकि उन्होंने अभी चुनावी कमेटियों को लेकर कोई भी फैसला होने से इनकार किया। उनके अनुसार अभी इन कमेटियों को लेकर कुछ समय बाद ही फैसला हो पाएगा। वही मुख्यमंत्री के चेहरे के मुद्दे पर भी देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि पार्टी का अभी तक का स्टैंड यही है की चेहरे की जगह सामूहिक नेतृत्व पर ही चुनाव में जाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *