मालदेवता में देर रात तक डटे रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, अधिकारियों को साफ़ निर्देश, ग्रामिणो की चिंता है हमारी चिंता
बीते रोज़ आसमानी आफ़त के चलते देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सड़कों पर मलबा आने से रोड पूरी तरह से बंद हो गई थी। ग़नीमत यह रही की किसी भी तरह के जान माल का कोई नुक़सान यहाँ पर नहीं हुआ। लेकिन वही किसी घटना के बाद ही जनप्रतिनिधि की सही संवेदना का भी पता चलता है।
सुबह ही घटना की जानकारी मिलने के साथ मौक़े पर पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देर रात तक घटनास्थल पर जमे रहे और मालदेवता में चल रहे राहत कार्यों को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को साफ़ निर्देशित किया कि जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता, तब तक राहत कार्यों को जारी रखा जाए। उन्होंने ग्रमिणो को भी कहा कि सरकार आपके साथ है। गाँव वालों की चिंता हमारी चिंता है। इस अवसर पर एसडीएम सदर एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित है।