मालदेवता में सड़क पर आया मलबा, पुलिस प्रशासन ने मौक़े पर शुरू किया बचाव कार्य
रायपुर के मालदेवता क्षेत्र में तेज बरसात के चलते सड़क पर आए मलबे के बाद ज़िला प्रशासन ऐक्टिव हो गया है। साथ ही राहत कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसमें किसी भी तरह के जानमाल के नुक़सान की बात सामने नहीं आइ है। वहीं मौक़े पर पहुँची रायपुर थाना पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर पूरी स्तिथि की जानकारी दी है।
**प्रेस नोट थाना रायपुर*
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 10.06.21 को प्रातः हुई बारिश के कारण मालदेवता रोड पर मलबा आ गया है जिससे सड़क बाधित हुई है जिसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि अथवा पशु हानि अथवा संपत्ति हानि नहीं है उक्त मलबा आने से केवल सड़क मार्ग बाधित हुआ है स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है , मौके पर जेसीबी मशीनें से सड़क खुलवाने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही सड़क आवागमन हेतु खोल दी जाएगी
*