Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Indian Military Academy में पासिंग आउट परेड की तैयारी, फ़ाइनल pop से पहले gentleman cadet को मिला कठिन परिश्रम का इनाम

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 12 जून को सैन्य अफसर बनने जा रहे जेंटलमैन कैडेट को उनकी काबिलियत का इनाम बुधवार को मिला। आईएमए में पासिंग आउट कोर्स 148 रेगुलर और 131 टीजीसी कोर्स की अवार्ड सेरेमनी छेत्रपाल ऑडिटोरियम में हुई। इसमें कैडेटों को विभिन्न मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए।

अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मूलमंत्र दिया। कमांडेंट ने कहा कि देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता और वफादारी की उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के लिए यह जरूरी है कि वह निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति बनाए रखे। कमांडेंट ने कहा कि एक टीम के रूप में जीतने और उत्कृष्टता हासिल करने की प्रबल इच्छा हमेशा व्यक्ति में होनी चाहिए। युद्ध सामूहिक प्रयास और टीम भावना से लड़ा जाता है। अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेटों की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का इनाम मिला।

इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित:आईएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेटों को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। इनके प्रशिक्षण से ही देश की सेनाओं को जांबाज अफसर मिलते हैं।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान
मेडल-उत्कृष्टता और विजेता कैडेट
पैराशूट रेजीमेंट (धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता) : आस्तिक
9 जीआर (मिलिट्री स्टडीज) : सक्षम गोस्वामी
डोगरा रेजीमेंट एवं स्काउट विंग मेडल (ऑब्सटेकल) : दिनेश जग्गी
सिख रेजीमेंट रजत पदक (खेल) मुकेश कुमार
मराठा लाइ (पीटी) : किनले नोरबू
राजपूत रेजीमेंट रजत पदक (एकेडमिक्स) : अरविंद कुमार बगोरिया
सिख लाइ रजत पदक (टर्नआउट एंड ड्रिल) : किनले नोरबू
कॉप्रस ऑफ सिग्नल्स (विज्ञान एवं युद्ध कौशल) : आशीष
राजपुताना राइफल मेडल (नीतिगत दक्षता में प्रथम) : सक्षम गोस्वामी
जम्मू-कश्मीर राइफल मेडल (नीतिगत दक्षता में द्वितीय) : मंजीत सिंह
ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (सॢवस सब्जेक्ट) : दीपक सिंह
जाट रेजीमेंट रजत पदक (ओक्यू) : शिवम कुमार
5 जीआर (बेस्ट शॉट इन एलएमजी) : मंजीत सिंह
8 जीआर (वेपन ट्रेनिंग) : प्रदीप थापा

बुक प्राइज अवार्ड
एम एंड डी क्लब : करुण बख्शी
जर्नलिज्म क्लब : नवीन
आर्टस क्लब : शुभम कुमार
एकेडमिक्स : सक्षम गोस्वामी
पेपर राइटिंग : सुमित मल्ल
उत्कृष्ट प्रदर्शन : एहसानुल्लाह सदत
लीडरशिप मैट्रिक्स (किताब) : अफान हुसैन
लीडरशिप मैट्रिक्स (व्याख्यान) : सक्षम गोस्वामी
लीडरशिप मैट्रिक्स (निबंध) : अफान हुसैन
रोलिंग ट्रॉफी (व्यक्तिगत)
ग्रेनेडियर्स (इन्सास राइफल) : नीरज राठौड़
मोटीवेशन (मोस्ट मोटिवेटेड) : किनले नोरबू
राजा ऑफ फरीदकोट (बेस्ट इन इंसास एलएमजी) : शिवम चौधरी
मेजर शैतान सिंह (बेस्ट इन वेपन ट्रेनिंग) : नीरज राठौड़
डक्कन होर्स (बेस्ट राइडर) : सुरेंद्र सिंह
8वां कोर्स रीयूनियन (बेस्ट इन आईटी) : प्रज्जवल काला

रोलिंग ट्राफी (कंपनी)
सर अलविन एजरा (फर्स्ट इन वेपन ट्रेनिंग) : एलामिन
द नवाब ऑफ जोरा (सेकेंड इन वेपन ट्रेनिंग) : केरेन
इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप (फर्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग) : सैंगरो
3वीं गोरखा रेजीमेट (सेकंड इन फिजिकल ट्रेनिंग) : जोजिला
बर्मा आर्मी (फर्स्ट इन स्पोर्ट्स) : डोगराई
एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह (सेकेंड इन स्पोर्ट्स) : जैसोर
गवर्नर ऑफ उत्तराखंड (फर्स्ट इन एकेडमिक्स) : नौशेरा
एडीजी एई (सेकेंड इन एकेडमिक्स) केरन
कुमाऊं ट्रॉफी (फर्स्ट इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप) : डोगराई
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (फर्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन) : मेक्तिला
जाट रेजीमेंट (व्यावसायिक प्रतियोगिता में द्वितीय) : जोजिला

बैनर
आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर (सेकंड इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप) : नौशेरा कंपनी
कमांडेंट बैनर (फर्स्ट इन इंटर बटालियन चैंपियनशिप) : थिमय्या बटालियन

सौजन्या: दैनिक हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *