उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ताज़ा update, आज 546 नए संक्रमित आए सामने- 13 मरीज़ों की हुई मौत
उत्तराखंड में आज कोरोना के 546 मामले आए सामने।
आज प्रदेश में 13 मरीजों की हुई मौत 2717 मरीज हो गए ठीक।
प्रदेश में एक्टिव केस रह गए अब 11850
देहरादून में आज सबसे ज्यादा 136 मामले
हरिद्वार में 69 नैनीताल में 56 पौड़ी गढ़वाल में सात पिथौरागढ़ में अट्ठासी रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 33 उधम सिंह नगर में 41 उत्तरकाशी में 8 चंपावत में तेरा चमोली में 23 बागेश्वर में 13 और अल्मोड़ा में 43 मामला है सामने