Tuesday, December 10, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेश

प्रधानमंत्री के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री की मुलाक़ात, आपात स्तिथि में केंद्र से मिलने वाले सहयोग को लेकर किया धन्यवाद

सीएम तीरथ ने तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। खुद मुख्यमंत्री तीरथ ने सोशल मीडिया पर इस मुलाक़ात की जानकारी दी है। चाहे कोविड प्रबंधन हो या राज्य में आई कोई आपदा अथवा वनों में लगी आग, हर बार हमें गृह मंत्रालय का त्वरित सहयोग मिला है। गृह मंत्रालय की ओर से NDRF की टीम व आवश्यकतानुसार चॉपर तत्काल उपलब्ध करवाए गए। उसके लिए मैंने समस्त देवभूमि वासियों की ओर से माननीय गृह मंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। बॉर्डर इनर लाइन व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गृहमंत्री जी से सार्थक चर्चा हुई। माननीय गृह मंत्री जी ने सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया है व भविष्य में भी किसी आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता का भरोसा दिया है। हमें विश्वास है कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमें सदा ऐसे ही मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *