सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातक महाविद्यालय सहिया का छात्रहित में बड़ा फ़ैसला, कोरोनाकाल में 227 ग्रामसभाओं के 227 छात्रों को प्रथम वर्ष में देंगे निशुल्क प्रवेश
आज सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातक महाविद्यालय के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबंध कार्यकरणी एवं महाविद्यालय प्रशासन की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने की इस अवसर पर सलाहकार निदेशक शक्ति सिंह बर्त्वाल ने महाविद्यालय के तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। प्राचार्या डॉ रेनू गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के साथ चल रही लड़ाई से हम सभी को मिलकर लड़ना है इसके लिये शासन द्वारा जारी एसओपी का सभी को कड़ाई से पालन करना है और सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को वैक्सीन अवश्य लगवानी है।
चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रदेश में कई छात्र अनाथ गए है और अधिकांश लोग प्रभावित हुए है। कोविड-19 से उतपन्न लॉक डाउन के कारण हमारा जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र जौनसार बावर भी अछूता नही है जौनसार बावर का प्रत्येक परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है ऐसे समय मे सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातक महाविद्यालय प्रबंध समिति ने आगामी सत्र 2021-22 में चकराता व कालसी ब्लॉक के 227 ग्राम पंचायतों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 227 छात्र-छात्राओं को स्नातक पाठ्यक्रम बी.ए. प्रथम वर्ष में निःशुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है। निःशुल्क प्रवेशार्थी को ग्राम पंचायत प्रधान से अभिभावक का सरकारी सेवा में कार्यरत न होने का घोषणा प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य होगा। तोमर ने कहा कि प्रबंध समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग ओर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के ऐसे प्रवेशार्थी जिनके अभिभावक सरकारी सेवा में कार्यरत है या कोई अन्य सरकारी सहायता प्राप्त करते है ऐसे प्रवेशार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित वार्षिक शुल्क ₹12000/- प्रतिवर्ष में 75% की छूट दी जाएगी ऐसे सभी प्रवेशार्थी को मात्र 25% ₹3000/- वार्षिक शुल्क जमा करने पर प्रवेश दिया जाएगा। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक दीपक बहुगुणा, जसपाल सिंह चौहान, परिमुक्ता रावत, प्रशासनिक अधिकारी सुनील शर्मा, गम्भीर सिंह चौहान लेखाकार कमल सिंह नेगी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुरेश चौहान, नितिन तोमर, रीता तोमर, अक्षय तोमर, किरन चौहान, प्रियंका तोमर, पूनम पंवार आदि उपस्थित रहे।