Tuesday, December 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर होने लगी बेक़ाबू, कई जनपदो में कोरोना संक्रमण की दर 20% से अधिक

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। आठ जिलों की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है। इसमें नैनीताल जिले में सबसे अधिक 28.6 प्रतिशत संक्रमण दर है। एक सप्ताह में 2.37 लाख से ज्यादा कोविड सैंपलों की जाँच की गई है, जिनमें से 41489 संक्रमित मिले हैं।

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 20  प्रतिशत से अधिक है। जबकि उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार में संक्रमण दर 17 प्रतिशत से कम है।हरिद्वार जिले में सबसे कम 6.8 प्रतिशत संक्रमण दर है। सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 28 अप्रैल से चार मई तक एक सप्ताह में प्रदेश में कुल 2.37 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है। जिसमें 41489 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की संक्रमण दर 17.5 प्रतिशत है। जबकि जिला स्तर पर संक्रमण दर में नैनीताल जिला सबसे आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *