उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने भेजी राहत सामग्री, उत्तरकाशी के मोरी और पुरोला क्षेत्रों के लिए भिजवाई कोरोना बचाव एवं उपचार सामाग्री
देहरादून, देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा उत्तरकाशी जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जनपद उत्तरकाशी के मोरी और पुरोला क्षेत्रों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव तथा उपचार सामाग्री उपलब्ध करवाई। इस समस्त सामाग्री को सामाजिक संस्था ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसायटी’’ के माध्यम से क्षेत्र के फ्रंटलाईन कोरोना कार्यकर्ताओं तथा अन्य जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाऐगा। काबीना मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम, विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, फ्रंटलाईन पर रह कर सेवाएं दे रहे पुलिस बल के सदस्य, आशा वर्कर, पर्यावरण मित्र तथा स्वयं सेवी संगठनों द्वारा जनपद के नगरीय तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना बचाव व उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में आज ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसायटी’’ के माध्यम से सेनिटाईजर, मास्क, फेस सील्ड, हाथ धोने के लिए साबुन, भाप लेने वाली मशीनें (वैपोराईजर), आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, राज्य चिकित्सा निदेशालय द्वारा सुझाई गई दवाओं के अनुसार कोरोना उपचार किट तथा दो आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मोेरी तथा पुरोला क्षेत्रों हेतु भिजवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय समाज की विशेषता है कि विपत्ति के समय में हमारे लोग जरूरतमंदों की सहायता हेतु स्वयंस्फूर्त तरीके से आगे आते हैं। मैं ऐसे सभी नागरिकों, संस्थाओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जो कोरोना महामारी के इस संकटपूर्ण समय में नागरिकों के सहयोग हेतु आगे आ रहे हैं। इसके साथ ही मैं मीडिया संस्थानों के माध्यम से आह्वान भी करता हूं कि जो भी व्यक्ति, संस्थाएं तथा स्वयं सेवी संस्थाएं सहयोग करने में सक्षम हैं वह अवश्य ही अपनी क्षमतानुसार मदद के लिए आगे आएं। हमारी सरकार और मुख्यमंत्री स्वयं इस संकटपूर्ण समय से उबरने के लिए तथा नागरिकों की जीवन रक्षा हेतु दिन-रात लग कर स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढ़ाचे को विकसित कर रहे हैं। इस मुश्किल समय से बाहर आने में सभी को क्षमताभर योगदान हेतु आगे आना चाहिए। इस अवसर पर ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसायटी’’ की अध्यक्ष नेहा जोशी, कृतार्थ उनियाल, अखिलेष रावत, अरविन्द तोपवाल, अनुज रोहिला इत्यादि उपस्थित रहे।