Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कोटद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करते मंत्री हरक सिंह रावत, बेस अस्पताल के cms को सौंपा 05 करोड़ का चेक

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड पर्यावरण बोर्ड से कोटद्वार बेस चिकित्सालय को ₹5 करोड का चैक सीएमएस बेस हॉस्पिटल कोटद्वार को हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था के उच्चिकरण हेतु प्रदान किया। बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में तीन सौ बेड के संचालन हेतु पूर्ण व्यवस्था करने के लिए उक्त धनराशि का प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंत्री ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में ढाई सौ किलो वाट का जनरेटर तथा एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन आपूर्ति वाले प्लांट की भी मंज़ूरी प्रधान की।  मंत्री द्वारा बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के लिए एक सौ पचास ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा दो सौ जम्बो ऑक्सीजन सेलेन्डर हर समय बेस हॉस्पिटल के लिए उपलब्ध कराए गए है, इसके अलावा माननीय मंत्री जी के निर्देशों पर एक एंबुलेंस जिला अस्पताल तथा एक आईसीयू एम्बुलेंस (108) से कोटद्वार बेस अस्पताल को उपलब्ध करायी गयी है। उक्त आवंटित धनराशि से दो आधुनिक एंबुलेंस भी बेस अस्पताल को खरीदने के आदेश दिए गए है। मंत्री ने कहा 300 बेड के बेस चिकित्सालय को हाईटेक बनाने के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए विधायक निधि से ₹25 लाख बेस अस्पताल को पहले ही दिए जा चुके हैं।माननीय मंत्री ने बताया कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय पर सम्पूर्ण पौड़ी जनपद तथा बिजनौर जनपद के लोग चिकित्सा सुविधा के लिए निर्भर है जिससे कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में मरीज़ों का हॉस्पिटल की शम्ता से अधिक चिकित्सा सुविधा का दबाव है। इसलिए जल्दी ही बेस चिकित्सालय को पूर्ण आधुनिक उपकरण से लैस किया जाएगा। जिससे मरीज़ों को अनावशयक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *