झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का vedio हुआ वाइरल, विकास ना करने का आरोप लगाते हुए जनता ने की विधायक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की बात
झबरेड़ा विधानसभा के गांव भक्तोंवाली में भाजपा विधायक देशराज करणवाल और गांव वालों के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा विधायक देशराज पर गांव वाले खासे भड़के हुए हैं। हालात यहां तक है कि मौक़े पर विधायक के साथ जमकर अभद्रता भी हो रही है। एक व्यक्ति विधायक को पीटने तक की धमकी दे रहा है, नीली टीशर्ट पहने व्यक्ति विधायक से वीडियो में साफ तौर पर कह रहा है कि गांव में विकास न कराने तथा विकास कराने की झूठी पोस्ट फेसबुक डालने से नाराज हैं ग्रामीण.. बोले विधायक पद की गरिमा है जिस दिन विधायक नहीं रहे, उस दिन डंडों से पिटाई करेंगे हद तो तब है जब पीछे विधायक का गनर भी खड़ा है और विधायक जी को खरी खटी सुनाने में गांव वासी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वही भाजपा विधायक भी तमाम गांव वालों के सामने कुछ बोलने की स्थिति में नजर नहींं आ रहे हैं।