“ द्वार-द्वार उपचार “ उत्तराखंड कांग्रेस का बड़ा अभियान, कोरोनाकाल में जनता की मदद को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन
आज से प्रदेश के हर एक जिले में रक्तदान अभियान शुरू किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दिल्ली व देहरादून की सरकारें कोरोना से निबटने में पूरी तरह से फेल हो गईं हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस को अहम भूमिका निभानी होगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से राज्य के हालात नाजुक हैं। पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप कार्यकर्त्ता जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं। पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका ईमानदारी से अदा कर रही है। सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही जनता को हर मुमकिन सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के 31वें बलिदान दिवस पर 19 मई से 25 मई तक हफ्तेभर प्रत्येक जिले व विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो ब्लाक स्तर पर भी ये शिविर लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि आज यह बड़े दःुख के साथ कहना पड़ता है कि तमाम रिपोर्ट्स, अनभुव व जमीनी हकीकत बताती हैकि इस बुरे दौर ने मरीजों के लि ए नि तांत आवश्यक रक्त का परूेप्रदेश गहरा अभाव है| खासकर पहाड़ी क्षेत्रों व कुमाऊं मडंल में तो रक्त के अभाव की स्थिति अतिचिन्ताजनक है| वहीं अगर तराई व मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो रुड़की, उधम सिहं नगर व हरि द्वार मेंभी कमोबेश यही हालात नज़र आतेहैं| इसलिए इस मह्ययज्ञ का आयोजन किया गया है।
महानगर अधयक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कोरोनाकाल के भयावह दौर में रक्त की भारी कमी लोगों की मौत का सबब बन रही है | इस कठिन समय में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, राशन तथा राहत केंद्र के माध्यम से दिन-रात प्रदेश की सेवा में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस ने आपसी सहयोग, समन्वय व सद्भाव के द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्णय लिया है | कांग्रेस ने राजनीति को पीछे रख कर जन सेवा का काम शुरू किया है। इससे केंद्र की सरकार तक हिल गई। कांग्रेस नेताओं पर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए झूठे मुकदमें कायम कर डराने की कोशिश की जा रही है।