Saturday, September 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कोरोना लहर को देखते हुए पुलिस विभाग ने किए बड़े आदेश, पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों को मिलेगी राहत

पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला। पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने किए आदेश जारी। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 चरम सीमा पर है। ऐसे में पुलिसकर्मी वर्तमान में विभिन्न फ्रंटलाइन में तथा बैरियर चेकिंग अस्पताल ड्यूटी शमशान घाट ड्यूटी दाह संस्कार आदि में नियुक्त है। वर्तमान में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। पुलिस परिवार भी कोविड-19 की जद में है, ऐसे में कोरोना लहर को देखते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों को जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो और जो महिला कर्मचारी गर्भवती हो, वह जिन महिलाओं का शिशु 1 वर्ष से कम का हो, उन्हें कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त रखा जाए तथा ऐसे कार्य दिए जाएं जिनमें जनसंपर्क कम से कम हो। सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है और आदेश जारी किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *