Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मौसम विभाग ने 19 और 20 मई के लिए अलर्ट किया जारी, 08 जनपदो में भारी बारिश को लेकर है अलर्ट

उत्तराखण्ड राज्य में बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में, भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 17.05.2021 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 19 मई, 2021 को उत्तराखण्ड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है तथा दिनांक 20.05.2021 को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने / आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन मेंनियंत्रण बरता जाये।

2 किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4 .NHPWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग केबाचित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6 समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135-2710335, टोल फ्री नं 1070, 9557444486 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

8 .उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे .

9 .उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10. नगर एवं कसबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये। ‘

11. जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *