सुरकुंडा देवी परिसर में लग रहा डाप्लर वेधर रडार, आपदा प्रबंधन मंत्री ने तेज़ी से काम पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के सुरकण्डा देवी में निर्माणाधीन डॉप्लर वेदर रडार का निरीक्षण किया और, मौके पर ही विभागीय अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। 15 दिनों के भीतर रडार का बेस तैयार करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। डॉप्लर रडार लगने से मौसम के सटीक पूर्वानुमान में मदद मिलेगी। उत्तराखण्ड में मौसम सम्बन्धित आपदाओं जैसे भारी वर्षा, बादल फटना, भूस्खलन, बाढ़ एवं भारी बर्फबारी इत्यादि से हर वर्ष जान-माल की बहुत हानि होती है, मौसम की पूर्व सूचना मिल जाने के कारण डॉप्लर रडार जान- माल की हानि को कम करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।