Live: चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड़ शो, चंपावत उपचुनाव प्रचार का आज से औपचारिक शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे है। उम्मीद है कि रोड शो के दौरान सीएम चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं।
सीएम बनबसा से रोड शो शुरू करते हुए टनकपुर तक जायेंगे। वहीं सीएम रोड शो के जरिए अपने उपचुनाव के लिए प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे। हालांकि इससे पहले भी वो चम्पावत का दौरा कर चुके हैं। अब रोड शो के जरिए सरकार चुनावी माहौल बनाना चाहती है।
इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उत्तराखंड ने चम्पावत विस सीट रिक्त होने की अधिकृत जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अब आयोग के स्तर पर होनी है।