कोरोना संक्रमण के चलते वन विभाग के अधिकारी का निधन, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने की शोक संवेदना प्रकट
प्रदेश में कोरोना के हालात बुरे होते जा रहे हैं। सरकार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है। लेकिन वहीं जनता भी जागरुक होने के लिए तैयार नहीं। वहीं आज उत्तराखंड वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी नंदा देवी बायोस्फीयर के निदेशक बी पी सिंह का कोरोना संक्रमित होने से निधन हो गया है। नंदा देवी बायोस्फीयर के निदेशक वीपी सिंह का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के चलते मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हुआ। प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बी पी सिंह के निधन पर शोक जताया है। साथ ही आम जनता और शासन-प्रशासन के अधिकारियों से भी अपील की है कि प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है सभी बचकर रहें और अन्य को भी जागरुक करें।