चमोली के घाट बाज़ार में बादल फटने की सूचना, पहाड़ों में लगातार बरसात से हो रही है तबाही
चमोली- जिले के घाट बाजार में अभी-अभी बादल फटने से भारी तबाही की जानकारी मिली है। सूचना आ रही है कि तेज बारिश के बाद अचानक बिजली की गड़गड़ाहट हुई, जिसके बाद बाजार के ऊपर पहाड़ी से भाारी मात्रा में पानी आया। जहां पानी कई घरों में घुस गया है। वहीं कई मकानों व दुकानों को भी क्षति पहुंची है। कई दुकानें मलबे में दब चुके हैं वही कुछ मकान भी टूटने की भी खबर है।बता दें कि इस बीच लगातार पहाड़ों में बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। तिलवाड़ा क्षेत्र में भी बादल फटा है। फिलहाल जान का कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल की तरफ रवाना हो चुकी हैं। बीते रोज भी टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कई जगहों पर बादल फ़टे हैं। लगातार बादल फटने से हो रही तबाही से लोग आशंकित और भयभीत हैं।