Alert: उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के बम्पर मामले, आज 7028 मरीज़ों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर। प्रदेश में आज बंपर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज सामने आए है। आज प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7028 रही। वही 85 मरीजों की मौत भी हो गई। राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। आज भी 2789 नए मामले सामने आए। इसके अलावा हरिद्वार में 657 नैनीताल में 819 पौड़ी गढ़वाल में 513 पिथौरागढ़ में 231 रुद्रप्रयाग में 135 टिहरी गढ़वाल में दोस्तों उधम सिंह नगर में 833 उत्तरकाशी में 153 चंपावत में 163 चमोली में डेढ़ सौ बागेश्वर में 215 और अल्मोड़ा में 170 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले।