Big breaking: सार्वजनिक आयोजन और विवाह समारोह में केवल 25 लोगों की अनुमति, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किए आदेश जारी
दोपहर में हुई कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की समीक्षा बैठक में सार्वजनिक आयोजनो और विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को घटाने पर चर्चा की गई। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केवल 25 लोगों को ही ऐसे आयोजनो में शामिल करने के लिए आदेश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि महाकुम्भ हरिद्वार के दौरान जिस तरह से कोरोना ने प्रदेश में रफ़्तार पकड़ी। इसके पीछे एकसाथ होने वाली भीड़ को मुख्य कारण माना गया। जिसको देखते हुए शासन ने सभी तरह के कार्यक्रमों में केवल 25 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति जारी की है।