Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मैदान से लेकर पहाड़ तक क़हर बरपाने लगा कोरोना, आज प्रदेशभर में 107 कोरोना संक्रमितो की हुई मौत

देहरादून– प्रदेश में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर। आज प्रदेश भर में कोरोना से संक्रमित 107 मरीजों की हुई है मौत। प्रदेश में आज 5493 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले आए सामने। वही साप्ताहिक कर्फ्यू का भी नहीं हो रहा फायदा। देहरादून में 2266 हरिद्वार में 578 नैनीताल में 810 पौड़ी गढ़वाल में 330 पिथौरागढ़ में 135 रुद्रप्रयाग में 59 टिहरी गढ़वाल में 153 उधम सिंह नगर में 503 उत्तरकाशी में 106 अल्मोड़ा में 163 बागेश्वर में 146 चमोली में 116 और चंपावत में 128 नए मामले आए सामने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *