Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की बैठक, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून— कोविड के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए देहरादून जनपद का प्रभारी बनाये जाने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनपद के विधायकों एवं अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने कहा कि यह वैश्विक आपदा है और मुझे लगता है कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी अपनी क्षमतानुसार कार्य कर रहे हैं।
देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जाए ताकि उनकी प्रभावी रुप से देखरेख हो सके। उन्होनें नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सेनिटाइजेशन के कार्य को वृहद स्तर पर किया जाए। इस हेतु वार्डो के पार्षदगणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। छावनी परिषद क्लेमनटाउन को 10 कंसन्ट्रेटर देने, मेहंवाला, प्रेमनगर, मसूरी, कोरोनेशन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने पर भी वार्ता हुई। मंत्री ने कहा कि शहर से भी गैस वैल्डिग वालों से सम्पर्क कर उनसे सिलेण्डर लिया जा सकता है ताकि किसी की जान बचायी जा सके।मंत्री ने जिलाधिकारी को कहा कि प्रवासियों एवं औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को कैसे उनके स्थानों पर रोका जाए, इसके लिए भी तैयारियां करें। उनकी रोजगार में कोई दिक्कत न हो, यह भी प्रयास हम सभी को करने हैं। 18 से 45 वर्ष तक के नागरिकों के कोविड टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए भी तैयारियां करें। उन्होनें कोविड किट वितरण में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि देहरादून जनपद में लगभग 3500 आक्सीजन बेड हैं और लगभग 600 आईसीयू हैं। उन्होनें बताया कि 4000 आक्सीजन सिलेंडर हैं, जो अस्पतालों को रोटेशन के आधार पर प्रदान किये जाने रहे हैं।इस अवसर पर कैंट विधायक हरबंश कपूर, राजपुर विधायक खजानदास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, सीईओ कैंट तनु जैन, स्वास्थ्य निदेशक भारती राणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *